The New Netula Maa Temple (Mandir) is Under Construction. so, before a visit you must be informed about Temple Status. For Information You Can Mail at maanetula@gmail.com, Visitors Write and send an Article to This Page

29 May 2013

हजारों साल पुराने माँ नेतुला मंदिर में सैकड़ों बलि होती है!

Maa Netula Temple
जमुई मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर सिकंदरा प्रखंड के कुमार गांव के समीप श्मशान भूमि स्थित मां नेतुला की दुर्गा पूजा में सभी धर्मो के लोगों का खास महत्व बढ़ जाता है।
ऐसी मान्यता है कि मंदिर में सच्चे भक्तिभाव से 30 दिनों तक धरना देने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
नेतुला मां के दरबार में अब तक आधे दर्जन से अधिक अंधे व्यक्ति की खोई हुई आंखों की रौशनी व नि:संतान दंपत्तियों को संतान की प्राप्ति हो चुकी है।

भगवान महावीर ने त्यागा था अपना वस्त्र
वैसे तो मां नेतुला मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। इस मंदिर का 26 सौ साल पुराना इतिहास का रिकार्ड है।
6 सौ ई.पू. में भगवान महावीर गृह त्याग कर जब ज्ञान प्राप्त करने निकले थे, तब उन्होंने प्रथम दिन कुमार गांव में ही नेतुला मां की मंदिर परिसर स्थित वटवृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था और इसी स्थान पर अपना वस्त्र त्याग कर दिया था।

इसका उल्लेख जैन धर्म के प्रसिद्ध ग्रंथ कल्पसूत्र में वर्णित है। नेतुला मां को चन्द्रघंटा का भी रुप बताया गया है।

No comments:

Post a Comment